बहराइच। मदन मोहन मालवीय मिशन के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने जिले स्तर पर फैले नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम छेड़ रखी है। इसी मुहिम के तहत रविवार को मिशन के कार्यकर्ताओं ने सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने आये प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा को नशे पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की माँग की गई जिसपर डिप्टी सीएम ने नशे के गोरखधंधे पर पूर्ण विराम लगाने की बात कही है।
गौरतलब है कि पूरे जिले में नशे का कारोबार सालों से पैर पसारे हुए है। युवा वर्ग, बच्चे, बूढ़े सभी नशे की जद में आकर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। बहराइच जिला व उसके आसपास वाले इलाकों में स्मैक, गांजा, अफीम, चरस, नेपाली शराब व अन्य मादक पदार्थों का काला कारोबार व तस्करी चरम पर है। व्यापक स्तर फैल चुके नशे के इस संजाल से क्षुब्ध होकर मदन मोहन मालवीय मिशन के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने इसे पूरी तरह खत्म करने का बीड़ा उठाया है। रविवार को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पौत्र के मुंडन संस्कार में शिरकत करने आये प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा से मिलकर संजीव श्रीवास्तव व उनके सहयोगियों ने ज्ञापन सौंपा साथ ही उनका अभिवादन किया। उप मुख्यमंत्री ने नशे के गोरखधंधे पर पूर्ण विराम लगाने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री आलोक शुक्ल, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार, सुरेश वर्मा गौरीशंकर मिश्र साथ ही दर्जनों सदस्य व पत्रकार उपस्थित रहे।