बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत कठौतिया में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है। इस खबर की पुष्टि भाजपा उर्रा मंडल के महामंत्री साकेत पांडे ने की है। बताया जा रहा है कि कठौतिया ग्राम प्रधान राजू द्वारा गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन इस कार्य में स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों से ईंटें ढुलवाई जा रही हैं।
महामंत्री का साफ़ कहना है कि जब वो मतदाता जागरुकता अभियान के तहत नये मतदाताओं को जोड़ने ग्राम डोर टू डोर चला रहे थे तभी रास्ते में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने स्कूल के बच्चों को ईंट ढोते हुए देखा। इस बात की तह तक जाने के लिए जब उन्होंने बच्चों से पूंछा कि ईंटें किसने ढोने को कहा है तो बच्चों ने सीधा ग्राम प्रधान का नाम लिया। इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने आला अधिकारियों से शिकायत करने को की बात कही है। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक राम अनुग्रह से पूछा गया तो उन्होने बताया कि शायद उनके विद्यालय आने से पहले बच्चों से ईंट ढुलवाई जा रही हो। फिलहाल ये खबर आग की तरह सोशल मीडिया व अन्य मीडिया संस्थानों में पहुँच चुकी है। लोगों में काफी आक्रोश है।