बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा की ग्राम सभा बेझा, मोतीपुर, गोपिया व परवानीगौढ़ी,झाला सहित लगभग दर्जनों गांवो मे शौचालय निर्माण में बड़ा खेल खेला जा रहा है। यहां के ग्राम प्रधान शौचालय निर्माण में सिर्फ खाना पूर्ति करना चाहते हैं। शौचालय निर्माण में हो रही इस अनियमितता को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है।
बता दें कि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के बलहा विधान सभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने शौचालय निर्माण मे हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करते हुये कहा कि जिस तरह विकासखंड में कुछ अधिकारियों व प्रधानो की ओर से लाभार्थियों के खाते में धन न देकर ठेकेदारी प्रथा से पीली ईट व सीमेंट से घटिया स्तर पर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है, यह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से शिकायत कर जांच की मांग की जाएगी। वहीं, क्षेत्रवासियों का आरोप है कि शौचालय के लिए जो गड्ढे खोदे गये है उनमें ईटो की जाली बनाने के बजाए ठेकेदार सीमेंटेड जाली लगाकर महज खाना पूर्ति कर रहे हैं। इस पूरे मामले में खण्ड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि शौचालय निर्माण में पूरी पारदर्शिता बरतने का प्रयास किया जा रहा है। यदि कहीं गड़बड़ी हुई है तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।