बहराइच। विकास खंड मिहींपुरवा स्थित नवयुग इंटर कॉलेज से जरही रोड को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते की खबर 26 सितम्बर को बहराइच संदेश की टीम ने प्रमुखता से छापी थी। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को घुटने भर पानी में से होकर अपने गंतव्य को जाना पड़ता था। वहीं बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कत होती थी।
बहराइच संदेश न्यूज वेबसाइट पर खबर चलने के तुरंत बाद यह मामला खंड विकास अधिकारी के संज्ञान में आया। उन्होंने सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान को फटकारते हुए तत्काल मार्ग को पूरी तरह से सही करने के आदेश दिए। खबर प्रकाशित करने के करीबन एक हफ्ते बाद मार्ग को सही कराने का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा शुरु करा दिया गया है। जल्द ही ये रास्ता आमजन के लिए सुगम हो जायेगा। बता दें कि यह रास्ता आसपास के तमाम गावों को जोड़ता है इसलिए लोगों को काफी दिक्कते झेलनी पड़ती थी।
खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर ने हमारी टीम को बताया कि जरही रोड से दरोगा पुरवा को जोड़ने वाले रास्ते पर खडंजा निर्माण कार्य शुरु करा दिया गुया है। जल्द ही खडंजा निर्माण कार्य पूरा करा दिया जायेगा और लोग आसानी से आ जा सकेंगे। बताते चलें कि इसी रास्ते के पड़ोस में कस्बे का रामलीला ग्राउंड स्थित है जहां हर वर्ष हजारों लोग आते हैं। दशहरा नजदीक है, लिहाजा मार्ग सही होने के बाद रामलीला मेले में आने जाने वालों लोगों को राहत मिल जाएगी।
यहां पढ़िए, क्या थी पूरी खबर-http://bahraichsandesh.com/do-not-get-mischief-in-the-way-of-the-month-do-not-take-good-care-go-to-school-and-go-to-school/