बहराइच। हाल ही में जनहित के लिए लांच हुई प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का असर जिले के गांवों में दिखना शुरु हो गया है। डीएम माला श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को विकास खंड मिहींपुरवा के तमाम गांवों के स्कूलों में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 01 से 12 तक के बच्चों को ज्वर प्रतिरोधक दवा पिलाई गई।
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उर्रा के मझरा कारीकोट गांव के जय मां काली इंटर कॉलेज में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ककरहा के सौजन्य से स्कूल में 1200 बच्चों को ज्वर प्रतिरोधक पिलाई गई। वहीँ कुछ ग्रामीणों को भी दवा पिलाई गई है। बता दें बदलते मौसम के चलते डेंगू व वायरल फीवर पर अंकुश लगाने के लिए भी ये अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा गायत्री लघु माध्यमिक विद्यालय में 01 से 8 तक के कुल 536 बच्चों को दवा पिलाई गई। दोनों जगह कुल 2536 लोगों को ज्वर प्रतिरोधक दवा पिलाई गई है। इस अभियान मे चिकित्सालय प्रभारी गोविन्द कुमार, दोनों स्कूलों के प्राचार्य व अन्य लोग मौजूद रहे।