बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत सुजौली गांव के मझरा नवकापुरवा में गन्ने के खेत में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाल लगाकर मगरमच्छ को पकड़ा जिसके बाद सुजौली रेंज के वन क्षेत्र में उसे छोड़ दिया गया।
जानकारी के मुताबिक सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवकापुरवा निवासी सुरेंद्र सिंह गन्ने के खेत में काम करने गये थे, तभी अचानक उन्हें खेत में गन्ना टूटने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर सुरेंद्र गन्ने की खेत की तरफ दौड़े तो मगरमच्छ देख उनके होश उड़ गए। मौके पर और भी लोग इक्कट्ठा हो गए, किसी ने खेत में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को जाल लगाकर पकड़ा लिया और उसे सुजौली रेंज के वन क्षेत्र कोलिया गौडी जलीय क्षेत्र में छोड़ दिया।