बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा के सभागार में करीब एक साल बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बलहा विधायक अक्षयवर लाल गौड मौजूद रहे। वहीं बैठक की अध्यक्षता मिहींपुरवा ब्लॉक प्रमुख अयोध्या सिंह ने की।
बैठक शुरु होते ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी चंद्रशेखर पर लापरवाही व पक्षपात का आरोप मढ़ दिया। सदस्यों का आरोप था कि कुछ सदस्यों को बैठक का ऐजेण्डा नही भेजा गया है। आरोपों पर खंड विकास अधिकारी ने अपनी नवनिर्वाचित नियुक्ति का हवाला देते हुए कहा कि यदि गलती हुई है तो आगामी सुधार जरुर होंगे।
बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हक के लिए खंड विकास अधिकारी को उनकी समस्याओं से अवगत कराया जिसपर उचित कार्यवाही के आश्वासन दिए गये। कुछ लोगों का आरोप था कि इस बैठक का सही समय निश्चित नही है इसलिए कार्य योजनाओं के बारे में पता चल पाना मुश्किल हो जाता है।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य बिल्लू सोनी व मनीष सिंह ने कार्ययोजना के तहत किये गये कार्यों पर सवाल उठाये। वहीं ग्राम प्रधानों ने अपनी गाँव की छुटपुट समस्याओं से खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया। बैठक के अंत में भाजपा विधायक अक्षयवर लाल ने केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के बारे में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बताया। इसके साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए खंड विकास अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में बलहा विधायक अक्षयवर लाल गौड, ब्लॉक प्रमुख अयोध्या सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि उत्तम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया, युवा भाजपा नेता संजीव गौड़, विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार शुक्ला, मिडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष सोगवा माया देवी सहित विकास खण्ड के लगभग सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य वह ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।