बहराइच। मिहींपुरवा ग्राम सभा में प्रधान, ब्लॉक प्रमुख की लापरवाही से आम जनता त्रस्त दिखाई दे रही है। यहाँ की सफाई व्यवस्था से परेशान एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिये अधिकारियों से इसका जवाब मांगा तो हमारे एसडीएम साहब ने व्हाट्सएप के जरिये ही कड़ा संज्ञान लिया और समस्या के समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश दे डाले।
ये है पूरा मामला
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परवानी गौढ़ी ग्राम सभा की प्रधान आशा देवी व ब्लॉक प्रमुख को एक युवक ने जमकर कोसा है। युवक शारीफ़ रजा का कहना है कि “लगता है मिहींपुरवा की सड़क बनने की खुशी में ब्लॉक प्रमुख, प्रधान व व्यापार मंडल ने मिलकर सफाई कर्मियों को लम्बी छुट्टी दे दी है। सड़को पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। महीनो से पूर्वी बस स्टैंड पर कोई सफाई कर्मी नही दिखा है। एसडीएम साहब हो सके तो स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कर्मियों का मामला आप ही संज्ञान मे लीजिये।” सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज के तुरंत बाद उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश ने संज्ञान लिया और खंड विकास अधिकारी को समस्या के तत्काल समाधान के आदेश दिए। उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश की इस एक्टिविटी से यह साबित होता है कि उनकी कार्यशैली बेहद प्रभावशाली है और वो जनता के हित के लिए सदैव तत्पर हैं।