बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा परवानी गौढ़ी में व्याप्त भ्रस्टाचार व केंद्र सरकार की योजनाओं में की गई लूटखसोट पर मंडलायुक्त (देवीपाटन मंडल) ने कड़ा संज्ञान लिया है। बता दें कि ग्राम सभा में फैली अनियमितताओं की शिकायत युवा समाज सेवी शशिकांत वर्मा ने मंडलायुक्त सुधेश कुमार ओझा से की थी जिसके बाद ये कदम उठाया गया है। मंडलायुक्त ने अगले 15 दिन के भीतर उक्त शिकायत की जाँचकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा परवानी गौढ़ी करीब 6 हजार की आबादी वाला गाँव है। इस ग्राम सभा में बड़े स्तर पर भ्रस्टाचार का खेल खेला जा रहा है। सरकार द्वारा ग्रामीणों की दी गई योजनाओं में धांधली हो रही है और किसी को खबर तक नही है। सफाई व्यवस्था, मनरेगा, आवसीय इत्यादि योजनाओं में लाखों का गबन बताया जा रहा है। ग्राम प्रधान आशा देवी के इस भ्रस्टाचार से परेशान होकर युवा समाज सेवी शशिकांत वर्मा ने कुछ दिन पहले गोंडा विधायक प्रभात वर्मा के नेतृत्व में देवीपाटन मंडलायुक्त सुदेश कुमार ओझा को लिखित शिकायत दी थी। मामले की शिकायत पर मंडलायुक्त ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सीडीओ को 15 दिन के भीतर जाँच कराकर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया है। बता दें कि परवानी गौढ़ी के अलावा भी ऐसे कई गाँव है घोर अनियमितता पाई गई है।