बहराइच। डीएम माला श्रीवास्तव के निर्देश पर मोतीपुर तहसील के एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने बुधवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुडवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई, मेस की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता, शैक्षणिक गुणवत्ता, आवास परिसर व एडमिशन व उपस्थित रजिस्टर सहित जरूरी अभिलेखों का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान विद्यालय में शीलन की समस्या व मेस में टाईल्स न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आवासीय विद्यालय की वार्डेन सावित्री पाल को समस्या के सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही निर्देश दिए। विद्यालय के निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी ने मिहींपुरवा विकास खण्ड के बीआरसी भवन कार्यालय का भी निरिक्षण किया। यहाँ निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह अपनी ड्यूटी से गायब मिले। इस बारे में जब एसडीएम ने पता लगाया तो मालूम हुआ कि आशीष सिंह नबाबगंज व मिहींपुरवा सहित दो ब्लाकों का चार्ज देखते हैं। इसके अलावा कार्यालय के अभिलेखों की भी जाँच करी।
निरीक्षण के दौरान वाहिद अली, विकास, साधना सहित दो अध्यापकों की सर्विस अधूरी, कार्यालय पर तैनात एबीआरसी मधु चौधरी का 6-12 तक उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर न होने व एबीआरसी विजय कुमार वर्मा का 11-12 का हस्ताक्षर न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कार्यालय निरीक्षण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि बीआरसी कार्यालय में मिली कमियों के सम्बन्ध में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला अधिकारी को लिखित रिपोर्ट भेजी जाएगी।