बहराइच। नवाबगंज थाना अन्तर्गत ग्राम शंकरपुर में आयोजित चौपाल के बाद शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने सीएचसी चर्दा के निरीक्षण के दौरान केन्द्र में स्थापित किये गये पोषण पुर्नवास केन्द्र का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद केन्द्र में भर्ती 6 अति कुपोषित बच्चों को फल, खिलौना व पौष्टिक आहार भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं को निर्देश दिया कि ऐसे बच्चों की तालाश कर पोषण पुर्नवास केन्द्र केंद्र भर्ती कराकर बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाकर जिले को कुपोषण से मुक्त करायें। उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि चर्दा के पुराने स्वास्थ्य भवन के सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रभारी उप जिलाधिकारी नानपारा कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, डीपीएम डा. आरबी यादव, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अर्चित श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।