बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मटेही के पटाव पर कुछ लोग हर रोज की तरह जुआ खेल रहे थे। जुआ खेलने की सूचना अचानक किसी ने मोतीपुर थाने की डायल 100 पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो जुआरी इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान भागने वाले जुआरियों में एक युवक पास बहने वाले उलटहवा नाले में कूद गया। नाले में डूबकर युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर लगभग 4 बजे ग्राम मटेही के पटाव के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जुआ खेलने की सूचना मोतीपुर पुलिस को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुँच गई। पुलिस टीम को देखते ही जुआरी इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान ग्राम मटेही के मजरा बेगमपुरवा निवासी मुराद अली पुत्र सद्दीक दो अन्य साथियों के साथ पास बहने वाले उलटहवा नाले में कूद गया। दो साथी तो तैर कर भाग निकले लेकिन गहरे नाले में पानी ज्यादा होने की वजह से मुराद अली पुत्र सद्दीक डूब गया और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़ ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर मोतीपुर थाने भिजवाया गया। वहीं, घटना के बारे में थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक युवक शौच के लिए नाले के किनारे गया, जहां पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हुई है।