बहराइच। बृहस्पतिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान एन्टी भू-माफिया के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए डीएम माला श्रीवास्तव ने लोक निर्माण, सिंचाई, स्थानीय निकाय, जिला पंचायत, बेसिक शिक्षा, वन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग की परिसम्पत्तियों पर हुए अवैध कब्ज़े को चिन्हित करते हुए उसको हटाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्य गोदामों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के सम्बन्ध में बजट की मांग कर लें। छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय कर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर छात्रवृत्ति की संख्या बढ़ायें। वहीँ बिजली विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेन्द्र कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, कैसरगंज के पंकज कुमार, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कीर्ति प्रकाश भारती, महसी कंचन राम, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, एके सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।