बहराइच। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए महीने के पहले व तीसरे मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में तहसील सदर बहराइच में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सभाराज, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप चन्द्र ने आये हुए फरियादियों की समस्याएं गम्भीरतापूर्वक सुनी व निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर पशुपालन, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं बाल विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, इलाहाबाद बैंक, राजस्व विभाग तथा बीमा कम्पनी द्वारा कैम्प आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा आवेदन-पत्र भी भरवाये गये। यही नहीं विभागीय प्रदर्शनी पण्डालों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एक गर्भवती महिला की गोद भराई तथा दो बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई पूरी ईमानदारी के साथ की जाये। समाधान दिवस में तहसील सदर बहराइच में 46 में से 16, नानपारा में प्राप्त 80 में से 7, पयागपुर में प्राप्त 85 में से 9, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 43 में से 2, कैसरगंज में प्राप्त 112 में से 8 तथा तहसील महसी में प्राप्त 97 में से 8 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।