बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी के आठ महीने में ही पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। यही नहीं, प्रेमी संग भागने से पहले पत्नी नकदी और जेवरात भी ले लिए।
क्षेत्र में आठ महीने पहले यहां के एक शख्स की शादी रामगांव थाने के निवासिनी की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। 30 नवंबर की रात उसकी पत्नी अचानक गायब हो गयी। इससे स्वजन घबरा गए तथा अपहरण की आशंका से उसकी तलाशी को वह इधर-उधर भटकने लगे। काफी खोजबीन के बावजूद जब दुल्हन का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
इसी बीच जब ससुराल पक्ष ने सोने-चांदी के आभूषण गायब देखे तो उनका माथा ठनक गया। जब पति पत्नी की तलाशता हुआ ससुराल पहुंचा तो पत्नी अपने प्रेमी के घर पर मिली। जहां उसे बंधक बनाकर मारपीट की। इस बीच पत्नी और उसका प्रेमी मौके से फरार हो गए।
वहीं युवक से जेब रखे रुपये भी छीन लिया गया। किसी भी तरह से युवक वहा से भागकर अपनी जान बचाई। फिर पिता के साथ थाने पहुंचा। युवक ने अपने साथ मारपीट और पत्नी द्वारा जेवर लेकर फरार होने की तहरीर दी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया इसलिए वह एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
Discussion about this post