बहराइच। बहराइच की तीन तहसील क्षेत्र के गाँव बाढ़ में डूब चुके हैं। मंगलवार को अचानक बौंडी थाना परिसर में पानी भर गया। आवास और ऑफिस में पानी भरने से कामकाज ठप हो गया।
महसी तहसील के बौंडी थाना परिसर में मंगलवार को पानी आ गया। आने जाने वाले फरियादी पुलिस वालों से पहले पानी से ही परेशान हो गए। बाढ़ का पानी थाना परिसर के सभी कमरों और ऑफिस में प्रवेश कर गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी अपना कपड़ा और सामान समेटने में लग गए। इसके बाद ट्रैक्टर से एसओ के साथ अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षित स्थान की ओर रवाना हो गए।
मकान गिरे, बाढ़ में जीना हुआ दुश्वार
लगातार पाच दिन से जमीन में भी पानी और आसमान से हो रही बारिश से जनता बेहाल हो गई है। अभी तक तो सिर्फ सरयू उफान पर थी, लेकिन अब घाघरा ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार लोगों को दो तरह कि परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक तो नेपाल के पहाड़ों पर होने वाली वर्षा के कारण उन्हें बाढ़ झेलनी पड़ी।
दूसरी ओर चार दिन से रुक-रूक कर होने वाली बारिश ने भी ग्रामीणों का जीवन नरक बना दिया है। गोपिया बैराज पर बाढ़ पीड़ितों के लिए एक पुराना आशियाना बना हुआ है। ऊपर से हो रही बारिश और जमीन में पानी भरे होने के कारण मिट्टी के बने मकान भरभरा कर गिर रहे हैं। अब तक नववन पुरवा में छेददू, मंझरा में राम आशीष और फूल मती के मकान गिर गए हैं।