मिहींपुरवा(बहराइच)। मोतीपुर थाना क्षेत्र के गायघाट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मटिहा मोड़ स्तिथ दुकान में शनिवार सुबह कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया। आग की वजह स्पष्ट नहीं हैं, माना जा रहा है कि इसमें लाखों का नुकसान हुआ है।
थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा कस्बा निवासी दिनेश कसौधन उर्फ राहुल की कॉस्मेटिक की दुकान नानपारा-लखीमपुर हाईवे के मटिहा मोड़ पर स्थित है। प्रतिदिन की भांति दिनेश शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर मिहींपुरवा चले गए। शनिवार की तड़के सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दिनेश को फोन द्वारा सूचना दी। दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दमकल विभाग को भी दी लेकिन दमकल घटना से लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचा।
लोगों की सूचना पर दिनेश परिजनों व साथियों संग दुकान पहुंचे। आसपास के लोगों ने पंपिंग सेट व धुलाई मशीन आदि चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी ने आग की भीषण लपटों पर काबू पाया। लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दिनेश के मुताबिक दुकान में रखा 7-8 लाख का माल जलकर खाक हो गया है, आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।