बहराइच। मोतीपुर वन्य क्षेत्र अंतर्गत गुलरा गांव में जंगल से निकले एक बाघ ने युवक को अपना शिकार बना लिया। बाघ के हमले की खबर मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही वारदात वाली जगह का मुआयना किया।
थाना मोतीपुर के गुलरा निवासी शत्रोहन पुत्र बलेसर (32 वर्ष) परवानीगौढ़ी बाजार से वापस लौटकर शाम 7 बजे अपने खेत की रखवाली करने गया था। इसी बीच जंगल से निकले बाघ ने युवक पर हमला कर दिया, आसपास खेतों की रखवाली कर रहे किसानो ने चीख-पुकार सुनकर लोगों को एकत्र किया तथा वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम एंव ग्रामीणों ने तेंदुए के हमले में घायल युवक की तलाश शुरू की जिसके बाद एक घंटे की सघन तलाशी व गोला पटाखा दागने पर बाघ युवक के शव को क्षत-विक्षत हालत में जंगल के पास छोड़कर भाग गया।
मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए हिंसक जानवरों से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुये तत्काल पिंजरा लगा बाघ को पकड़ कहीं अनियंत्रित छोड़ने की भी मांग की। क्षेत्रीय वनाधिकारी मोतीपुर आनंद अर्या ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जंगल से सटे आबादी इलाको के समीप लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर व्यक्ति का शव बरामद हुआ है वहां बाघ के पद चिन्ह मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का सही पता चल सकेगा।