मथुरा। वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के आश्रम के बढ़ते क्रेज के कारण जालसाजों ने उनके नाम का सहारा लेना शुरू कर दिया। लेकिन उनके आश्रम की और से जारी के पत्र जारी किया है कि ऐसे किसी भी किसी भी शख्स पर एकदम भरोसा नहीं करें।
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की एडवाइजरी में बताया गया कि आश्रम वृंदावन की अन्य किसी भी जगहों पर कोई शाखा नहीं है। आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि, फ्लैट, प्लोट एवं भवन निर्माण आदि की खरीद फरोख्त का कार्य नहीं किया जाता है। आश्रम के नाम पर किसी भी प्रकार का होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, यात्री विश्राम स्थल या विद्यालय नहीं है। आश्रम की कोई गौशाला भी नहीं है। ऐसे में इनके नाम पर पैसे मांगने वाले लोगों से सावधान रहें। श्री हित राधा केलि कुंज ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आश्रम का नाम जोड़कर किसी भी विषय में अगर भ्रमित करता है तो ऐसे व्यक्तियों से सावधान व सतर्क रहें एवं उनके झांसे में न आयें। सही जानकारी के लिए श्री राधा हित केलि कुंज आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से प्राप्त करें।
बता दें संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों को लोग खूब पसंद करते हैं। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं और मिलियन में व्यूज आते हैं। प्रेमानंद महाराज उत्तर प्रदेश के वृंदावन में रहते हैं। लोगों का मानना है कि उनका जीवन आध्यात्मिक प्रगति और सही मार्ग पर चलने की दिशा दिखाता है। वे हमेशा लोगों को ऐसी गलतियों से बचने की सलाह देते हैं जिनसे जीवन में पछतावे की स्थिति पैदा हो सकती है।