लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार रात एक शादी में अचानक तेंदुआ घुस गया। उसे देखते ही मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कैमरामैन ने सीढ़ियों से छलांग लगा दी। दूल्हा-दुल्हन समेत तमाम बाराती भाग गए। हालांकि, देर रात तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ लिया गया। तब शादी की रस्में चालू हुईं।
रहमानखेड़ा क्षेत्र में बुद्धेश्वर चौराहे के पास रिंगरोड स्थित एमएम लॉन में बुधवार रात को अक्षय श्रीवास्तव की ज्योति से शादी थी। गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर दो कैमरामैन दूल्हा-दुल्हन का वीडियो शूट करने के लिए मैरिज हॉल में अच्छी लोकेशन की तलाश कर रहे थे। तभी मैरिज हॉल में तेंदुआ घुस आया। तेंदुए को देखते ही कैमरामैन हड़बड़ा गया। एक कैमरामैन ने सीढ़ियों से छलांग लगा दी। दूसरा दौड़ता हुआ मैरिज हॉल के लॉन पर आ गया। वह चिल्लाने लगा कि तेंदुआ अंदर घुस आया है। यह सुनते ही पूरे मैरिज हॉल में चीख-पुकार मच गई।
किसी ने बाथरूम में अपने आप को बंद कर लिया तो कुछ लोग कमरों में जाकर छिप गए।लोग अपनी प्लेटें छोड़कर भाग गए। दूल्हा-दुल्हन भी डरकर भाग गए। बाहर गाड़ी में जाकर बैठ गए। हलवाई-कैटरिंग वाले भी भाग गए। कुछ ही देर में पूरा मैरिज हॉल खाली हो गया। नीचे भीड़ और शोर सुनकर तेंदुआ मैरिज हॉल की छत पर जाकर बैठ गया। इसके बाद लोगों ने गेस्ट हाउस के चैनल गेट को बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
वहीं लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने लॉन में तेंदुए को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची। टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली भी थे। जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में उनको चोट भी आई और उनके साथ कर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए।
तेंदुआ सबसे आगे चल रहे एक वन कर्मचारी पर हमला कर देता है और उसके हाथ से राइफल छीनकर गिरा देता है। इतने में कोई फायर करता है तो तेंदुआ फिर घबराकर सीढ़ियों से पीछे होता है। रेस्क्यू करने आई टीम में से कोई कहता है- ‘लगी है, उसे गोली लगी है’। लगभग 8 घंटों तक चली इस लुकाछुपी के बाद गुरुवार सुबह तीन बजे जाकर तेंदुए को पकड़ लिया गया। जब टीम तेंदुए को ले गई, तब जाकर लड़की और लड़के पक्ष के लोग अंदर गए। वहां अक्षय और ज्योति की शादी कराई गई। हालांकि, ज्यादातर रिश्तेदार चले गए थे।
डिविजनल फॉरेस्ट अफसर शितांशु पांडेय ने कहा कि मैरिज लान के पास घना जंंगल है। मलिहाबाद में आम के बगीचे हैं। लखीमपुर खीरी भी यहां से पास पड़ता है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने पहले लॉन को घेरा। इसके बाद रेस्क्यू का काम शुरू किया। एक वन कर्मचारी भी घायल हुआ है।