अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सड़क किनारे मिले मजदूर के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपने प्रेमियों से मिलकर सात फेरे लेकर जिंदगी साथ निभाने वाले अपने ही पति की हत्या की थी।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में अमरोहा मार्ग पर करनपुर गांव के पास बीती 11 जनवरी को सड़क किनारे 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया था। मृतक की पहचान खेतापुर जहांगीरपुर निवासी जगदीश के रूप में हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पसली टूटी हुई थी। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी बबीता का रिहान और शहनावाज नाम के दो युवकों से अवैध संबंध था। जगदीश को इस बारे में पता था और वह इसका विरोध करता था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 11 जनवरी की सुबह चार बजे बबीता ने अपने प्रेमी रिहान और शहनावाज को घर बुलाया और पति को दवाई लाने के बहाने उनके साथ भेज दिया। जगदीश अक्सर बीमार रहता था। उसे बताया गया कि हसनपुर में एक अच्छा डॉक्टर है, जहां की दवा से वह ठीक हो जाएगा। योजना के तहत यहां लाकर जगदीश की हत्या कर दी। हादसे का रूप देने के लिए शव को अमरोहा मार्ग के किनारे डाल दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बबीता, रिहान पुत्र उस्मान व शाहनवाज पुत्र सलामतउल्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।