लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नए साल से एक दिन पहले एक होटल में एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद युवक थाने पहुँच गया। वहां पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में 5 लोगों की लाश पड़ी थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे आरोपी ने अपने बस्तीवालों को जिम्मेदार ठहराया है। उसका एक वीडियो सामने आया है।
आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फ़िर लखनऊ लाकर सभी को नाका इलाके के शरणजीत होटल में रुकवाया। उसने रात में सभी को शराब पिलाई और कुछ के मुँह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की। इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुँचकर घटना की सूचना दी। डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि अरशद (24) के साथ पिता मो. बदर ने पत्नी आसमां, 4 बेटियों- आलिया (9), अक्क्षा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) की हत्या कर दी।
मुसलमानों को मत छोड़ना
लखनऊ के होटल में मां और 4 बहनों की हत्या करने के बाद अरशद ने 6 मिनट 54 सेकेंड का वीडियो बनाया। इसमें उसने अपना गुनाह कबूल किया। वीडियो में अरशद कहता है- अस्सलाम वालेकुम, मैं अरशद हूं…आज मैंने अपनी मां और बहनों को मार डाला। मैं जानता हूं कि आप मुझे कातिल कहेंगे, लेकिन मैंने यह कदम क्यों उठाया, यह जानने के बाद शायद आप मेरी हालत समझ पाएंगे। अरशद ने बताया कि वह अपनी मां और बहनों को बचाने के लिए हर जगह मदद मांगता रहा, लेकिन मोहल्ले वालों ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया था।
अरशद ने कहा- मोहल्ले वालों ने हमारी बहनों को हैदराबाद में बेचने की साजिश की थी। मैं यह सब देखकर टूट चुका था। मेरे पिता और मैं कई बार पुलिस के पास गए, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ले के कुछ लोग मेरे परिवार पर कब्जा करना चाहते थे और मेरी बहनों की इज्जत को खतरे में थी। अरशद ने वीडियो में कहा कि मैंने अपनी बहनों का गला इसलिए दबाया, क्योंकि मैं उन्हें बाजार में बिकते हुए नहीं देख सकता था। मेरी मां तड़प-तड़पकर जी रही थी। मैं नहीं चाहता था कि मेरी बहनें दर्द सहें। इसलिए मैंने यह कदम उठाया।
धर्म परिवर्तन करना चाहता था
अरशद ने वीडियो में खुलासा किया कि वह अपने परिवार के साथ हिंदू धर्म अपनाना चाहता था। उसने कहा मैं योगी जी से अपील करता हूं कि मेरे घर पर मंदिर बनवाएं। मैं हिंदू बनकर अपनी बहनों को बचाना चाहता था लेकिन मोहल्ले वालों ने ऐसा नहीं होने दिया। उसने यह भी कहा कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को इस कदर परेशान कर रहे थे कि मजबूरन यह खौफनाक कदम उठाना पड़ा। मेरी मुख्यमंत्री योगी से यही अपील है कि ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना, जो लोगों को परेशान करते हैं।
अरशद ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि मैंने अपने परिवार को अपनी आंखों के सामने खत्म किया है। मैं गुनहगार हूं। लेकिन यह सब करने के पीछे जो मजबूरियां थी। इस सबके लिए बस्ती वाले जिम्मेदार हैं। योगी जी, मोदी जी, मुझे मार डालिए, लेकिन मेरी बहनों को इंसाफ दिलाइए।