अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रेल गाड़ियों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ना तय है। इसी के मद्देनजर अयोध्या रेल खंड पर डबल रेल लाइन और इलेक्ट्रिक लाइन का काम शुरू हो गया है। इस वजह से अयोध्या रूट की कई ट्रेनें 16 से 22 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इनमें सात जोड़ी मेल, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। वहीं अयोध्या के रास्ते विभिन्न रेल खंडों से गुजरने वाली 35 ट्रेनें बदले रास्ते चलाई जाएंगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अयोध्या कैंट- आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 16 जनवरी से 22 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन अभी तक 15 जनवरी तक निरस्त की गई थी। अयोध्या कैंट जंक्शन से लखनऊ मेल एक्सप्रेस 14 से 22 जनवरी, व मनकापुर जंक्शन- अयोध्या कैंट जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल एवं मनकापुर जंक्शन- अयोध्या धाम एक्सप्रेस स्पेशल को 14 से 22 जनवरी तक निरस्त किया गया है। लोकमान्य तिलक टर्मिनल- अयोध्या कैण्ट तक तुलसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14, 16 व 21 जनवरी को सुल्तानपुर तक की आएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल- अयोध्या कैण्ट तक साकेत सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 15, 17 और 22 जनवरी तक सुल्तानपुर तक ही आएगी। मनोहर संगम एक्सप्रेस 15, 16, 17, 19, 20 व 22 जनवरी को अयोध्या कैण्ट जंक्शन तक आएगी। अयोध्या कैण्ट से रामेश्वरम तक चलने वाली श्रद्धा- सेतु एक्सप्रेस 15 व 17 जनवरी को परिवर्तित मार्ग बवाया सुल्तानपुर- जौनपुर सिटी से जफराबाद जंक्शन होकर जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच संचालित सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर- जौनपुर सिटी होकर 16 जनवरी को जाएगी।
प्रयागराज संगम- अयोध्या कैंट जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल मसौधा स्टेशन तक 14 से 22 जनवरी तक आएगी। भटनी जंक्शन से अयोध्या धाम के लिए संचालित ट्रेन 12 से 22 जनवरी तक कटरा रेलवे स्टेशन तक आएगी। 20 व 21 जनवरी को दून एक्सप्रेस, कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, 20 व 21 जनवरी को गंगा- सतलज एक्सप्रेस, 16 जनवरी को भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस, 19 जनवरी को ओखा- गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस व 20 जनवरी को गांधीधाम- कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ जंक्शन, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जंक्शन के लिए जाएगी। वहीं अयोध्या होकर जाने वाली पटना- कोटा एक्सप्रेस 16, 20 व 21 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया जफराबाद जंक्शन- सुल्तानपुर जंक्शन होकर लखनऊ की ओर जाएगी। फरक्का एक्सप्रेस 21 जनवरी को परिवर्तित मार्ग जफराबाद जंक्शन- सुल्तानपुर होकर जाएगी। इंदौर पटना एक्सप्रेस 20 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
किशनगंज- अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 21 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज जंक्शन- जौनपुर जंक्शन- जौनपुर सिटी- सुल्तानपुर होकर लखनऊ की ओर जाएगी। लोकनायक एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से 21 जनवरी को जाएगी। 18 जनवरी को दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस अयोध्या छावनी के रास्ते न जाकर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन- जंघई जंक्शन- वाराणसी जंक्शन होकर नौतनवां की ओर जाएगी। 15 जनवरी एवं 18 जनवरी को उदयपुर सिटी- कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन- गोंडा जंक्शन होकर गोरखपुर जंक्शन की ओर जाएगी। छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस 17 व 22 जनवरी को इसी परिवर्तित मार्ग से जाएगी। उत्सर्ग एक्सप्रेस 17 व 22 जनवरी को बाराबंकी जंक्शन से गोंडा जंक्शन होकर गोरखपुर की ओर जाएगी। सरयू- यमुना एक्सप्रेस 21 जनवरी को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी से गोंडा होकर गोरखपुर जंक्शन की ओर जाएगी। गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग से 16 जनवरी को जाएगी।