प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में इस्लाम का अपमान बताकर अल्लाह हू अकबर बोलते हुए बस कंडक्टर पर हमला करने वाले बीटेक छात्र की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी (जेल) मंजूर हो गई है। एसीजेएम कोर्ट ने आरोपी की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर की है। आरोपी के घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है। एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है।
छात्र लारेब का एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए चापड़ की बरामदगी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी थी। हालत में सुधार होने पर पुलिस अदालत में अर्जी दाखिल कर पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांग सकती है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की ओर से एक एसीपी के नेतृत्व में गठित टीम ने परिजनों से पूछताछ की है। आरोपी छात्र के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। दो भाईयों और एक बहन में वह दूसरे नंबर पर था। आरोपी की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह ससुराल में रहती है। परिवार में भी आरोपी लारेब हाशमी काफी गुस्सैल किस्म का था।
एटीएस कर रही जांच
आरोपी छात्र लारेब हाशमी के पाकिस्तानी और आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। एटीएस ने उसके घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली है। उसकी किताबों की भी जांच पड़ताल की है। जिहादी साहित्य को लेकर भी एटीएस जांच पड़ताल कर रही है। लारेब के मोबाइल और कॉल डिटेल से भी और जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है आरोपी लारेब
लारेब हाशमी पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है। पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी हिंदुओं और भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। उसके कई नफरत फैलाने वाले वीडियो सामने आ चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को लारेब हाशमी प्रयागराज के शांतिपुरम फाफामऊ से रेमंड जाने वाली इलेक्ट्रिक बस में सवार हुआ था। वो इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से किराए के पैसे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने चापड़ से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने उसे पकड़ लिया लेकिन वो भागने में सफल में हो गया। घायल बस कंडक्टर को तुरंत प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
‘एक कत्ल नहीं करना, लाशों के ढेर लगा देने हैं’
इस वारदात को अंजाम देने के बाद लारेब हाशमी ने एक वीडियो भी बनाया। उस वीडियो में उसने गाजियाबाद के डासना में रहने वाले महंत यति नरसिंहानंद को धमकी दी है। वीडियो में वो कहता है, ”एक इस्लाम का दुश्मन जो मुसलमानों को गाली दे रहा था मैने उसको मारा है। इंशाअल्लाह वो बचेगा नहीं, इंशाअल्लाह वो मरेगा। यहां से फ्रांस तक, पूरी दुनिया तक ये गरीब नवाज का बंदा पैगाम दे रहा है जिसने हुजूर के खिलाफ बात की है, रसुआल्लाह हम जिएंगे आप के लिए और मरेंगे आपके लिए, इंशाअल्लाह मार देंगे। कोई ये न समझे की ये हुकूमत योगी की है या मोदी की है, नहीं। हमारे दिलों पर राज सिर्फ मुस्तफा का चलता है। ऐ मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो. वो डासना का बच्चा, आ रहे हैं तुझे बताने, तू बच तो सही। या खादिम हुसैन रिजवी, आपने फरमाया था, अल्लाह के नाम पर निकलो, फरिश्ते आएंगे, एक कत्ल नहीं करना, लाशों के ढेर लगा देने हैं।”