बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के ग्राम हरखापुर के पृथ्वीपुरवा निवासी तीन वर्षीय सुमन पुत्री राजेश कुमार खेलते समय चाय से भरे भगोने की चपेट में आकर झुलस गई थी। परिजन गांव में ही डिस्पेंसरी चलाने वाले झोलाछाप के पास उसे ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में मासूम की हालत ठीक रही। गुरुवार की रात को झोलाछाप ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के बाद मासूम की हालत गंभीर हो गई। इसके बाद उसने बालिका ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत के बाद परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के पिता ने गलत इंजेक्शन से बालिका की मौत होने की तहरीर कोतवाली में दी।
पुलिस ने आरोपित चिकित्सक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार को बालिका के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपित डिस्पेंसरी बंद कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। एसएचओ अमितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित झोलाछाप पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई और तेज की जाएगी।
सीएमओ ने गठित की टीम करेगी जांच
वहीं इस मामले में सीएमओ ने भी टीम गठित की है। प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम को गांव भेजा गया है। सीएमओ ने बताया कि डिस्पेंसरी या फिर चिकित्सक की ओर से कोई पंजीयन कराया गया है या फिर नहीं, सभी बिंदुओं की जांच कर टीम रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी। इसके आधार पर कार्रवाई होगी।