जरवलरोड(बहराइच)। रेलवे लाइन किनारे बने तालाब में तीन दिन पहले मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जरवलरोड थाने के घाघरा घाट रेलवे स्टेशन व बहराइच लखनऊ हाईवे ओवरब्रिज के मध्य तीन दिन पूर्व शाम को एक युवक की शव पानी में उतराती देखी गई थी। शव की उस दिन पहचान नही हो सकी थी। शुक्रवार को शव की पहचान गोरखपुर जिले के भगहा थाने के हाटा शिवपुर निवासी 21 वर्षीय शिवम गौड़ पुत्र राधेश्याम गौड़ के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवम एक सप्ताह पूर्व देहरादून नौकरी का इंटरव्यू देकर 21 अक्तूबर को ट्रेन से गोरखपुर आ रहा था। वह अपने घर नही पहुंचा तो चिंतित परिजन उसकी तलाश में निकले थे।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल फोटो व मृतक के पास मिले कागजात से जरवलरोड पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी देकर शव की पहचान को बुलाया गया था। जिस स्थान पर शव मिला। एक ओर रेल लाइन है तो दूसरी ओर बहराइच लखनऊ हाईवे का ओवरब्रिज है। यह जगह सूनसान रहती है। युवक यहां क्यो और कैसे पहुंचा। यह पहेली बना हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि डूबने से होने की रिपोर्ट से मामला और उलझा दिख रहा है।
एसपी प्रशांत वर्मा ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए एसएचओ को गहनता से जांच व खुलासे के निर्देश दिए थे। एसएचओ दद्दन सिंह ने बताया मृतक के पिता राधेश्याम की तहरीर पर गोरखपुर जिले के गडही निवासी सूरज मौर्य व एक अन्य के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मे केस दर्ज किया जा चुका है।