रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में चचेरे भाइयों में मकान को लेकर हुए विवाद में एक भाई की पत्नी ने दूसरे भाई और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस एक आरोपी युवक को पूछताछ के लिए थाने ले लाई। इसकी जानकारी होने पर युवक के पिता भी थाने जा पहुंचे। थाने में ही उसे हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मरने वाला दिल का मरीज था, मामले की जांच की जा रही है।
थाना टांडा के मोहल्ला मनिहारन निवासी तस्लीम और सलाम आपस में चचेरे भाई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही थी। नदीम पुत्र तस्लीम निवासी मोहल्ला मनिहारन के खिलाफ सलाम की पत्नी खेरुल ने थाने में शिकायत कर दी। शिकायत पाकर घर पर पहुंची पुलिस युवक नदीम को थाने ले आई। युवक के पिता तस्लीम पीछे-पीछे थाने पहुंच गए। इस दौरान तस्लीम (55) को दिल का दौरा पड़ गया।
मुरादाबाद में इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस ने मौके की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल तस्लीम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। परिजन उसे मुरादाबाद स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। देर रात तस्लीम ने मुरादाबाद के अस्पताल में दम तोड़ दिया।तस्लीम की पत्नी शन्नो ने बताया कि उसके पति दिल के मरीज हैं। अचानक कई पुलिसकर्मी घर में घुसे और उनके बेटे को उठाकर ले गए। इस सदमे को वे बर्दाश्त नहीं कर सके। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। युवक की मां का आरोप है कि पुलिस उसके बेटे को बिना कोई जांच किए थाने ले गई।
पूछताछ के लिए युवक को थाने लाया गया
एएसपी डा. संसार सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते एक पक्ष ने शिकायत की थी। इसके आधार पर पुलिस पूछताछ के लिए युवक को थाने लाई थी। उसके पीछे युवक के पिता भी आ गए। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। मुरादाबाद उपचार के दौरान युवक के पिता की मौत हो गई।