बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दाहाल कमल प्रचंड के साथ रुपईडीहा सीमा पर बने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसी के साथ सांसद अछैवरलाल गोंड एवं प्रभारी मंत्री डा. संजय निषाद ने मालवाहक वाहन को हरी झंडी दिखाकर नेपाल रवाना किया।
भारत और नेपाल देश के बीच व्यापार को सुगम बनाने के लिए सीमा के रुपईडीहा कस्बे में 2.20 करोड़ रुपए की लागत से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनकर तैयार हुआ है। इस चेक पोस्ट में एक ही छत के नीचे 20 से अधिक विभाग संचालित होंगे। नवनिर्मित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का गुरुवार को दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। रुपईडीहा में अधिकारियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि व्यापार को एक देश से दूसरे देश में बढ़ाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनने से नेपाल और भारत देश के व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमा से कनक घाटी बढ़ाकर लोगों को जोड़ना विकास का एक मुख्य हिस्सा है। मोदी ने कहा कि दोनों देश के लोगों को लैंड पोर्ट से लाभ मिलेगा। दोनों देशों के विकास की गति आगे बढ़ेगी।
उद्घाटन से पूर्व लैंडपोर्ट को विधिवत सजाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि विगत 09 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आईसीपी के निर्माण से भारत-नेपाल के बीच व्यापार में सुगमता आयेगी। प्राचीन काल से चले आ रहे हमारे रोटी-बेटी, सांस्कृतिक, धार्मिक व पारिवारिक सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आयेगी। प्रदेश के प्रथम इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की सौगात जनपद को मिलने पर डॉ. निषाद ने प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार ज्ञापित किया।
सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि जिले का सांसद होने के नाते मैं भारत सरकार, प्रदेश सरकार तथा लैण्ड पोर्ट अथारिटी ऑफ इण्डिया का दिल से आभार ज्ञापित करता हूॅ। उन्होंने कहा कि आईसीपी के निर्माण से आकांक्षात्मक जनपद विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सीमावर्ती पिछड़े क्षेत्र में खुशहाली आएगी। श्री गोंड कहा कि पूर्व व्यवस्था में वाहनों के जांच को लेकर अक्सर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। चेकपोस्ट पर अनावश्यक रूप से वाहनों के खड़े रहने से सामान की गुणवत्ता प्रभावित होती थी जिससे व्यापारियों को अपेक्षित लाभ नहीं प्राप्त होता था। बार्डर पर ट्रेफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होने से दोनों देश के नागरिकों को भी असुविधा होती थी।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के परिणाम स्वरूप सीमा पर निर्मित हुए आईसीपी से एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध होने से अमूल्य समय एवं धन की बचत होगी तथा वाहन बिना किसी समस्या के सीमा के दोनो ओर आ-जा सकेंगे। नवनिर्मित आईसीपी पैसेंजर व कारगो टर्मिनल सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे, बैंक, एटीएम, यात्री वाहनों व कारगो वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। आईसीपी के निर्माण से सीमा पार से वाणिज्य, व्यापार एवं लोगों के आवागमन में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही अवैध व्यापार एवं अवैध घुसपैठ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
बता दें भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बहराइच जिले के रूपईडीहा- नेपालगंज लैंड पोर्ट भारत- नेपाल सीमा पर देश का तीसरा और उत्तर प्रदेश का पहला लैंड पोर्ट है। एनएच 927 से फोर लेन मार्ग बनाकर लैंड पोर्ट को जोड़ा गया है। रूपईडीहा से नेपाली कस्बे नेपालगंज स्थित लैंड पोर्ट तक आवागमन के लिए 2.2 किलोमीटर का फीडर मार्ग बनाया गया है। इसमें भारतीय क्षेत्र का काम पूरा होकर संचालन को तैयार है। नेपाली क्षेत्र के भवन को नेपाल के बिजली विभाग से अभी कनेक्शन नहीं मिला है। नेपाल में इसका संचालन शुरू होने में अभी दो माह लग सकते हैं। नेपाली क्षेत्र में इसका संचालन नेपाल इंटरमोडल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट बोर्ड तथा भारतीय पोर्ट का संचालन लैंड पोर्ट अथॉरटी आफ इंडिया करेगी। पोर्ट की सुरक्षा सशस्त्र सीमा बल के हवाले रहेगी।
एक ही छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं
इसमें सशस्त्र सीमा बल, लैंड कस्टम, रुपईडीहा इमीग्रेशन प्रशासन आदि के द्वारा एक ही समय में सभी प्रकार की जांचें हो सकेंगी। इससे आवागमन व आयात- निर्यात करने वाले वाहनों को समय कम लगेगा। यहां पार्किंग भी बनी है, जिसमें चार से पांच हजार वाहन एक साथ खड़े किए जा सकते है। वर्ष 2017 में परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
छह लेन की बनाई गई सड़क
यहां पर आवागमन के लिए नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने से छह लेन की सड़क इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (लैंड पोर्ट) को जोड़ेगी। 55 हेक्टेयर क्षेत्रफल में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के चारों ओर बाउंड्रीवाल है। इसमें कार्गो बिल्डिंग, कैंटीन, होटल, वाहनों को चेक करने वाले आधुनिक स्कैनर सहित सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, अपना दल विधायक राम निवास वर्मा, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बहराइच डीएम मोनिका रानी, श्रावस्ती डीएम नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, कमांडेंट तपन दास समेत अन्य लोग मौजूद रहे।