बहराइच। कानपुर के शाइन सिटी के 66 करोड़ के घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहा लखनऊ महानगर का एक वांछित रविवार की आधी रात नाजिरपुरा स्थित एक लाज में दबोच लिया गया। आईओडब्ल्यू की छह सदस्यीय टीम रात में शहर पहुंची। तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी टीएन मौर्य की मदद से लोकेशन ट्रेस करते हुए नाजिरपुरा में दबिश हुई। टीम दबोचे गए वांछित को लेकर कानपुर रवाना हो गई है।
कानपुर में हुए शाइन सिटी घोटाले मामले में तहकीकात कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के इंस्पेक्टर हरीशंकर मिश्र रविवार रात लगभग एक बजे वांछित की लोकेशन ट्रेस करते हुए शहर की देहात कोतवाली की तिकोनी बाग पुलिस चौकी पहुंचे। वहां प्रभारी टीएन मौर्य से मुलाकात कर वांछित की दबिश को मदद मांगी। तलाश शुरू हुई तो वांछित की लोकेशन नगर कोतवाली की आयशा मस्जिद के निकट मिली। जिस पर नगर कोतवाली की रोडवेज पुलिस चौकी से भी मदद को एक सिपाही लिया गया। मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित एक लाज में दबिश देकर वांछित लखनऊ महानगर के मानक नगर निवासी आशीष वर्मा को दबोच लिया गया।
आईओडब्ल्यू की टीम उसकी लखनऊ में लोकेशन मिलने पर वहां पहुंची थी। उसके बाद उसकी गतिविधि नहीं मिली, काफी समय बाद उसकी लोकेशन बहराइच में मिल रही थी। आईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। इस मामले में कोतवाल शैलेष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस सुरक्षा महैया करा दी गई है। टीम अपने साथ युवक को लेकर साथ गई है।