मिहींपुरवा। कस्बे के रेलवे चौराहे पर रविवार को भाजपाइयों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाया। भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ता भड़के हुए हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं का समूह जिला कार्यसमिति सदस्य आलोक जिंदल के नेतृत्व में पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे क्रॉसिंग चौराहे पहुंचा। चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तानी मंत्री का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी पदाधिकारियों ने पाकिस्तान विरोधी जमकर नारे लगाए।
आलोक जिंदल ने कहा कि बिलावल भुट्टो के बयान ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से सुधरने वाला नहीं। खुद के देश में भुखमरी है और भारत पर कटाक्ष कर अपने देश की जनता का विरोध नजर अंदाज कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता है कि जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता पंकज गिरी, सरदार गुरमीत सिंह, पीयूष मौर्य, सुभाष दास, जितेंद्र मद्धेशिया, आदर्श शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव, बबलू सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, रामा दल मौर्य, राकेश भूटानी, अजीत राय, ऋषि कांत श्रीवास्तव, ठेकेदार मृत्युंजय त्रिपाठी, ठेकेदार आशीष दीक्षित, राजेश गोयल, धनंजय मद्धेशिया, विमल चौधरी, नीरज मिश्रा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।