रुपईडीहा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार रात रुपईडीहा रोडवेज बस डिपो का उद्घाटन किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पांच धामों के लिए बसों को रवाना किया।
नेपाल से मैत्री संबंधों को आर्थिक रूप से और मजबूत करने के लिए सीमा से लगे रुपईडीहा में अंतर्राष्ट्रीय बस स्टेशन का निर्माण कराया गया है। तीन सालों से चल रहे निर्माण कार्य बहुत पहले ही पूरा हो गया, लेकिन कोरोना कॉल के चलते संचालन नहीं शुरू पाया था। पांच करोड़ की लागत से बने बस अड्डे के उद्घाटन परिवाहन मंत्री द्वारा शनिवार की ही किया जाना था। परन्तु शनिवार को क्षेत्रवासियों के हाथ मात्र निराशा मिला।
रविवार की रात्रि 9 बजे परिवाहन मंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मंत्री की प्रतीक्षा में सुबह से बैठे लोग रात होने पर चले गए। जिससे कुर्सियां खाली रह गईं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अयोध्या धाम, बिठूर धाम, प्रयागराज धाम, काशी विश्वनाथ धाम व लखनऊ के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दयाशंकर सिंह ने इंडो नेपाल सीमा से सटे यात्री को विशेष सुविधा देने की बात कही और आए दिन हो रही परेशानियों के बारे में कड़े रुख में परिवहन रोडवेज डिपो के कर्मचारियों को कहा किसी प्रकार के यात्रियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, जनरल मैनेजर आरएन वर्मा, रीजनल मैनेजर अंकुर विकास, सर्विस मैनेजर वीके चौधरी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार, प्रबंधक डीके तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त अशोक कुमार मेहरोत्रा समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।