प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज की नुकुश फातिमा के घर जाने वाली सड़क बनने लगी है। वर्षों पहले से जमा कूड़े की सफाई भी हो गई है। नुकुश के निकाह के लिए बरात सात दिसंबर को आएगी। मेहमाननवाजी की चिंता को लेकर इस बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बरात आने से पहले टूटी सड़क बनवाने और गंदगी की सफाई कराने के लिए आग्रह किया था।
धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी नुकुश फातिमा की बारात लखीमपुर खीरी से आनी है। बारात 7 दिसंबर को उनके घर आएगी लेकिन उनके घर के रास्ते जाने वाली सड़क का रास्ता खराब है। यही नहीं जहां पर मेहमानों के लिए खाना और शादी का इंतजाम किया गया है। उसके बागल खाली पड़े ग्राउंड में ढेर सारी गंदगी और गोबर का अंबार लगा हुआ था। इसी खराब सड़क और गंदगी की वजह से निकाह में आने वाले मेहमान को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता।
इस बात की शिकायत कई बार आला अधिकारियों और स्थानीय पार्षद के अलावा मेयर और विधायक से भी किया लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद नुकुश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर पर अपनी शादी का निमंत्रण दिया। साथ ही खराब सड़क बनवाने और गंदगी साफ करवाने की गुहार लगाई।
नुकुश के ट्वीट के बाद नुकुश के निकाह से पहले गंदगी साफ और सड़क बनने का काम भी शुरू हो गया। प्रयागराज नगर निगम ने घर के बगल पड़ी गंदगी के अंबार को साफ करवाया।खराब सड़क का टेंडर निकाल कर उसको बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। नुकुश और उनके चाचा अफजल ने सभी का शुक्रिया अदा किया। नुकुश का कहना है कि सीएम होने के नाते योगी आदित्यनाथ उसके अभिभावक है और पिता के समान है। स्थानीय लोग भी गंदगी साफ होने और सड़क बनने से बेहद खुश हैं।