बहराइच। शहर के बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी अधिवक्ता पर एक सप्ताह हुए जानलेवा हमले में गिरफ्तारी न होने से बार एसोसिएशन नाराज हैं। बुधवार को जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
दरगाह थाने के बख्शीपुरा नई बस्ती बुद्धा स्कूल के निकट निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा को किसी नकाब पोश बदमाश ने 16 नवम्बर की आधी रात में उस समय गोली मारकर घायल कर दिया था। जब वह बगल के मकान में खटपट होने पर वारदात की आशंका में अपना घर का गेट खोलकर बाहर निकले थे। गोली उनके सीने के बांये ओर लगी थी। मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन एक सप्ताह बीत गया है। अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसको लेकर जिला बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा और महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी से मार्च निकाला। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
कलेक्ट्रेट में अध्यक्ष ने कहा कि दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। महामंत्री ने कहा कि वकीलों को सुरक्षा प्रदान किया जाए। आए दिन वकीलों पर हमले किए जा रहे हैं। इसके बाद सभी ने नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, धनुषधारी चौरसिया , प्रशांत कुमार मिश्रा , रमेश चंद्र तिवारी, रमन कुमार सिंह , पंकज कुमार मिश्रा , धर्मेन्द्र कुमार , रामजी अवस्थी, सैय्यद शमसाद अहमद, राम छबीले शुक्ला आदि मौजूद रहे।