मिहींपुरवा। जिले में शनिवार को तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को मिहींपुरवा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम भी नजर आए।
सरकार की मंशा के अनुरूप हर पहले तथा तीसरे शनिवार को प्रत्येक तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एक साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं। जिससे जनता को सुलभ और आसान न्याय मिल जाता है लेकिन पिछले पिछले दो संपूर्ण समाधान दिवस से मिहींपुरवा तहसील में एसडीएम गायब थे। मात्र औपचारिकता निभाने हेतु कोई अधीनस्थ कर्मचारी संपूर्ण समाधान दिवस निपटा दिया करते थे। मामला जिलाधिकारी तक पहुँचा तो संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता के लिए एडीएम मनोज कुमार को भेजा।
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता करने जब एडीएम मनोज कुमार पहुंचे तो एसडीएम ने भी संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लगातार दो बार से आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील में उपस्थित होने के बावजूद न बैठने वाले एसडीएम आज जब समाधान दिवस में बैठे दिखे तो यह आम जनों के बीच चर्चा का विषय रहा ।