लखनऊ। यूपी के लखनऊ में धर्म परिवर्तन और शादी से मना करने पर निधि गुप्ता को छत से फेंक कर हत्या करने के आरोपित सुफियान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार सुबह हत्यारोपी ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सूफियान के पैर में गोली लगने से वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा। घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के दुबग्गा इलाके के डूडा कॉलोनी में बीते 15 नवंबर को निधि गुप्ता नाम की लड़की की चौथी मंजिल से गिरने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने सूफियान पर छत से फेंकने का आरोप लगाया था। सुफियान और निधि के बीच प्रेम प्रसंग चलने की बात भी सामने आई। सुफियान निधि पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था। जिसमें उसका पूरा परिवार सहयोग कर रहा था।
शुक्रवार को पॉवर हाउस चौराहा स्थित एक खाली प्लॉट के पास हत्यारोपी को पुलिस से सामना हो गया। पुलिस कर्मियों को देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया। बचने के लिए उसने तमंचे से गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई।
एडीसीपी ने बताया कि सूफियान के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके पास से तमंचा और कारतूस मिला है। हत्यारोपी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को ही डीसीपी पश्चिम एस चनप्पा ने सूफियान की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।