बहराइच। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले में मदरसों के सर्वे कार्य पूरा हो गया है। जनपद में कुल 792 मदरसे संचालित हैं, जिसमें 491 मदरसे अवैध पाए गए हैं। मदरसा सर्वे की रिपोर्ट 15 नवंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 302 है। जिसमें से 11 मदरसे राज्य सरकार द्वारा अनुदानित हैं। सबसे ज्यादा नानपारा तहसील इंडो-नेपाल बार्डर के क्षेत्र में 107 मदरसे अवैध मिले। जबकि कैसरगंज में 105 और पयागपुर में 71 अवैध मदरसे मिले हैं। इस सम्बन्ध में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने सर्वे रिपोर्ट को डीएम को सौंप दिया है।
इन बिंदुओं को किया गया था शामिल
सर्वे में मुख्य रूप से मदरसे का नाम, मदरसे का संचालन करने वाली समिति का नाम, स्थापना वर्ष, मदरसे की अवस्थिति का संपूर्ण विवरण (निजी अथवा किराये का भवन), क्या मदरसे का भवन छात्र व छात्राओं के लिए उपयुक्त है, मदरसे में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं की कुल संख्या, मदरसे में कुल शिक्षकों की संख्या, मदरसे में लागू पाठयक्रम, मदरसे की आय स्त्रोत, क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र किसी अन्य विद्यालय में नामांकित है और क्या किसी गैर सरकार व समूह से मदरसों की समयबद्धता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से शामिल किया गया।