मिहींपुरवा। जंगल में इन दिनों शिकारियों की वन्य जीवों के शिकार पर नजर बनी हुई है । शिकारियों के मंसूबों को फेल करने के लिए डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावान तथा वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र मौर्या लगातार नजर बनाए हुए हैं।
शनिवार रात क्षेत्र के बनघुसरी बीट में वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच रात डेढ़ बजे वहां पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों की आवाज आई। वन विभाग की टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर देखा तो कुछ लोग सूअर का शिकार कर उसे आग जलाकर भून रहे थे। जिसमें एक अभियुक्त को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। शेष अन्य दो शिकारी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे फरार हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हरिराम पुत्र झब्बर निवासी सहज रामपुरवा पंचायत राजापुर कला थाना मोतीपुर के रूप में हुई। मौके से मृतक अधजला सूअर तथा दो मोटरसाइकिल जिसमें एक प्लैटिना और एक होंडा बाइक शामिल है। मौके से फरार अभियुक्त ननके पुत्र धिरकिट व ननकुन्ने पुत्र बालक निवासी राजापुर बन कटवा थाना मोतीपुर शामिल हैं।
वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि सूअर का शिकार कर भून रहे एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है। दो फरार हो गए हैं। इससे पूर्व भी उसी क्षेत्र में दो शिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। टीम में वन दरोगा साहिद, वनरक्षक परिक्रमा दीन, वन कर्मी देवता दीन, गोविंद यादव, दीपक, बलराम, संतराम सहित एसटीपीएफ की टीम शामिल रही।