मिहींपुरवा। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज ककरहा के ग्राम गिरगिट्टी में भरे बाढ के पानी से निकलकर पहुंचे मगरमच्छ ने बकरी को अपना निवाला बना लिया, ग्रामीण ने सूचना रेंज कार्यालय पर दी है। लेकिन कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
ककरहा रेन्ज के ग्राम गिरगिट्टी निवासी राम चंदर पुत्र गिरिवर के गांव में पानी भरा हुआ था। गिरवर परिवार समेत नानपारा बहराइच हाइवे के किनारे रहता है। मवेशी भी बंधे हुए हैं। शुक्रवार शाम को पास के तालाब से मगरमच्छ निकल आया। मगरमच्छ ने बकरी पर हमला कर दिया। इसके बाद बकरी के आधे हिस्से को खा लिया।
ग्रामीण की सूचना के बाद भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। पीड़ित ने वन विभाग को प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। वहीं ककरहा वनरेंज क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया की पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा।