बहराइच। ग्राम पंचायत मिहींपुरवा में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए खंड विकासी अधिकारी ने नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। आदेश में कहा गया है कि क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए टीम गठित की जाए। इसमें लापरवाही न बरती जाए।
क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद गंदी नालियों का पानी सड़क पर आ गया है। सड़को पर कूड़ा है, बड़े बड़े नाले गंदगी से पटे होने के कारण जाम हैं। कस्बे के आजाद नगर, टीचर्स कॉलोनी, नयापुरवा रोड, चिक मंडी जैसे तमाम इलाकों में बरसात के बाद नालियां जाम हो चुकी हैं। वहीं जरही रोड पर नालियां चोक होने की वजह से गन्दा पानी सड़को पर आ गया है। मेन मार्केट व रेलवे क्रासिंग पर भी सड़क किनारे गन्दगी का अंबार लगा हुआ है।
इस मामले की शिकायत का बलहा विधायक सरोज सोनकर ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया और घटनाक्रम से खंड विकास अधिकारी को अवगत करवाया जिसके बाद उन्होंने सहायक विकास अधिकारी नरेश चन्द्र श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा हैै।