बहराइच। मिहींपुरवा मोतीपुर क्षेत्र के चन्दनपुर गांव में मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। संचार क्रांति के इस दौर में मोबाइल नेटवर्क के अभाव में शासन की ऑनलाइन योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
क्षेत्र में जिओ वोडाफोन निजी कंपनियों के नेटवर्क का खराब हाल है। बीते दिनों लगातार बारिश होने के बाद बाढ़ आ जाने से मोबाइल टावर बन्द कर दिया गया लेकिन बारिश थमने के बावजूद मोबाइल टाबर चालू नही किया। ग्रामीणों का कहना है कि 108 एंबुलेंस और 112 डायल की जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों को नेटवर्क की तलाश में भटकना पड़ता है।
कोटेदार इरफान खान का कहना है नेटवर्क नही होने से खाद्यान्न के लिए ग्रामीणों का अंगूठा लगाने में भी परेशानी हुई और अभी भी कुछ लोगों का अंगूठा नही लगा है जिससे कई परिवार खाद्यान्न से वंचित रह गए हैं।
कोटेदार के मुताबिक कई बार टेक्नीशियन को मोबाइल टावर चलाने को भी कहा लेकिन मोबाइल टॉवर टेक्नीशियन की मनमानी नेटवर्क की समस्या बनी हुई हैं। फिलहाल इस मामले में टेक्नीशियन से सम्पर्क नही हो पाया है।