बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में प्राइमरी स्कूल स्टाफ द्वारा लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। टीचर और स्टाफ एक मासूम बच्ची को बंद कर चले गए। बीएसए ने 7 शिक्षकों और एक फोर्थ क्लास कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है।
मामला गुलावठी क्षेत्र के गांव सेगड़ापीर स्थित कंपोजिट विद्यालय का है। गुरुवार को शिक्षक की लापरवाही के चलते कक्षा एक की छात्रा करीब डेढ़ घंटे तक क्लास रूम में ही कैद रही। स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो स्वजन को चिंता हुई। स्वजन भी ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल के मेन गेट पर ताला लटका हुआ था। ग्रामीण बच्ची को विद्यालय के आसपास जंगल में खोजते रहे।
वहीं जब ग्रामीणों को स्कूल से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। स्वजन व ग्रामीण स्कूल गेट पर एकत्र हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्ची बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रधानाध्यापक रेशमपाल का कहना है कि वह टाउन स्कूल में शिक्षक संघ के चुनाव के लिए आ गए थे। स्कूल में दूसरे शिक्षक थे। बच्ची पीछे की सीट पर सो गई होगी, जिसकी वजह से पता नहीं चल सका होगा।
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यानी बीएसए बीके शर्मा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक, चार शिक्षक, दो शिक्षामित्र और एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी को निलंबित किया है। बीएसए ने बताया कि प्रकरण में जांच के लिए तीन बीईओ की कमेटी गठित की गई है, जो जांच कर अंतिम रिपोर्ट देगी।