बहराइच। श्रावस्ती में महापंचायत करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बहराइच में पीएफआई पर प्रतिबन्ध को लेकर बड़ी बात कही। राकेश टिकैत ने भाजपा पर भी हमला बोला, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी चुटकी ली।
राकेश टिकैत के नेतृत्व में श्रावस्ती में महापंचायत होनी है। जिसमें शामिल होने के लिए राकेश टिकैत लखनऊ से बहराइच होते हुए श्रावस्ती जा रहे थे। बार्डर पर बहराइच जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएफआई पर बैन लगाकर सरकार ने ठीक किया है। वहीं व्यंग्य करते हुए कहा कि अभी और संगठनों पर बैन लग सकते हैं। टिकैत ने कहा कि अगर ये बैन पक्षपातपूर्ण तरीके से लगाया गया है तो ये गलत है।
राकेश टिकैत ने सवाल उठाया कि आखिर इतने बजट से गौशालाएं बनी है तो अन्ना पशु हैं ही क्यों। वह बजट कहां जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान ब्लेड वाला तार खेतों में न लगाए। कंटीले तार से पशुओं को कोई नुकसान नहीं होता है। किसानों के खेत की रखवाली कौन करेगा।
राहुल गांधी की पैदल यात्रा पर उन्होंने कहा कि यात्रा पहले से शुरू कर देनी चाहिए थी। इन्हें सारे विपक्ष को लेकर सड़कों पर निकल जाना चाहिए, नहीं तो सारे बन्द होंगे। टिकैत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये सभी के आंदोलनों पर बैन लगाएंगे। विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में एक पार्टी राज करना चाहती है. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सीटों को बेईमानी करके जीता गया है।
राकेश टिकैत कहा कि अब एक बड़ा आंदोलन देश में फिर होगा। एमएसपी के सवाल पर, फसलों के रेट के सवाल पर और जो लूट मची है, सवाल पर कहा कि ज़मीनों की लूट मची है। जैसे लखनऊ का एयर पोर्ट है, उसकी पूरी ज़मीन अडानी को फ्री दे दी