बहराइच। नीट परीक्षा के रिजल्ट में जिले के छोटे से गाँव चफरिया के होनहार ने सफलता पाई है। अपने गांव के बच्चे के सफल होने पर सपा नेता डा. आशिक अली ग्राम प्रधान अजीज अहमद व जोहेब खान ने होनहार को सम्मानित किया।
चफरिया गाँव निवासी मोहम्मद नसीम कुरैशी ने नीट में 720 में 637 नंबर पाकर गांव व परिवार का नाम रोशन किया है। नसीम की आल इंडिया में 7360 रैंक आई है। अब नसीम को सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने का अवसर मिल गया है। ग्रामीण परिवेश से जुड़े नसीम सामान्य परिवार का छात्र है। नसीम के पिता श्री मोहम्मद हनीफ कुरैशी खेती करते हैं और माता सामान्य गृहिणी है। नसीम ने प्रारंभिक शिक्षा जय माँ दुर्गे माण्टेसरी स्कूल चफरिया, हाईस्कूल बप्पा जी इण्टर कॉलेज और इंटरमीडिएट नानपारा के प्रतिष्ठित श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा से उत्तीर्ण की।
करीब चार वर्ष लखनऊ में लैम्पलाइटर कैरियर इंस्टीट्यूट व आनलाइन PW से कोचिंग के बाद इस बार नीट की परीक्षा पास कर ली है। नसीम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व सभी गुरुजनों को दिया है। क्षेत्र के लोगों ने नसीम की सफलता पर घर पहुँचकर बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की है।
इस अवसर पर डा. आशिक अली, हनीफ कुरैशी, सलीम कुरैशी, ग्राम प्रधान अजीज अहमद, ग्राम पंचायत सदस्य जोहेब खान, प्रारंभिक शिक्षक रियाज फातिमा, बप्पा जी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या गुलिस्तां अन्सारी, अध्यापक अब्दुल कादिर, संजय सिंह, रितेश मदेशिया व काफी संख्या में गाँव के लोग मौजूद रहे और नसीम की सफलता पर बधाई दी।