बहराइच। वाराणसी के लिए दौड़ने वाली इंटरसिटी ट्रेन का इंतजार आखिरकार आज समाप्त हो गया। सोमवार को बहराइच सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंटर सिटी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया। ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार करते हुए ट्रेन को रवाना किया।
सोमवार की सुबह सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने जिले के अन्य विधायकों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। बहराइच से वाराणसी के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने रेलमंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर ट्रेन चलाने की मांग की। 23 दिसंबर 2019 को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष कार्यालय से एक पत्र सांसद को प्राप्त हुआ, इसमें बताया गया कि ट्रेन संख्या 14213 (वाराणसी से गोंडा) एवं ट्रेन संख्या 14214 (गोंडा से वाराणसी) के मध्य अप-डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को बहराइच-वाराणसी व वाराणसी-बहराइच तक विस्तारित कर संचालित कराने की कार्य योजना तैयार करायी जा रही है।
इससे क्षेत्रवासियों को वाराणसी व अयोध्या तक के लिए सीधी ट्रेन मिलने की उम्मीद जगने लगी थी लेकिन बाद में जब रेलवे प्रशासन ने उक्त ट्रेन को गोंडा से वाराणसी तक चलाने का ऐलान किया तो इसमें ट्रेन को बहराइच तक विस्तारित करने का कोई जिक्र नहीं था। इसी को लेकर नाराज सांसद ने रेलवे प्रशासन पर बहराइच की जनता को उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए 22 अगस्त को डीआरएम आफिस पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली थी। जिसके बाद बहराइच को ट्रेन की मांग पूरी की गयी।
इस दौरान सीनियर डीईएन मानशी मित्तल, एरिया मैनेजर गोंडा मनीष कुमार के अलावा जिले के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, डॉ. आनंद कुमार गोंड, विधायक नानपारा, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री नन्हेलाल लोधी, संजीव कुमार गोंड, धीरज गोंड, सांसद मीडिया प्रभारी अमित चौधरी सहित पार्टी के नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।