मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक महिला ने प्रेम प्रसंग में बाधक बने अपने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना रेलवे स्टेशन के निकट गांव बरहाना के मौजा मीनानगर की है। गांव निवासी चमन (40) दिल्ली डवलपमेंट ऑथोरिटी (डीडीए) में काम करता था। वहां वह पत्नी रेखा एवं दो बेटी एवं एक बेटे के साथ कुछ समय किराए के मकान में रहा था। उस दौरान उसकी पत्नी की किसी युवक से दोस्ती हो गयी। आरोप है कि चमन, रेखा के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था। उसी को लेकर घटना से एक दिन पूर्व उनका विवाद हुआ था। आरोप है कि सोमवार की सुबह चमन गहरी नींद में सो रहा था, इसी दौरान रेखा ने पति चमन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
आग की लपटों से घिरा चमन बचाने के लिए चिल्ला रहा था, सबसे पहले बेटे एवं बेटियों ने उसे देखा। यह देखकर वे भी बदहवास होकर चिल्लाने लगे। वहां एकत्रित हुए लोगों ने जब चमन को देखा तो उनकी भी चीख निकल गई।
चमन के पुत्र मयंक ने बताया कि जब हमने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया तो मम्मी उन्हें धमकाते हुए दूसरे कमरे में ले गई। जिसके बाद पड़ोसियों ने किसी तरह से आग आग को बुझाया और चमन को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चमन ने दम तोड़ दिया। मयंक का कहना है कि मम्मी अक्सर फोन पर बातें करती रहती थीं। उसने बताया कि दिल्ली में रहने के दौरान वहां एक अंकल से मम्मी की दोस्ती हो गई थी। जिसका पापा ने विरोध किया था।
चमन की मौत के बाद उसके भाई अमर सिंह ने भाई की आग लगाकर हत्या करने वाली अपनी भाभी रेखा के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अनुज राणा ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया है।