वाराणसी। वाराणसी जिले में साइबर ठगी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने अखबार में शादी का विज्ञापन देकर कन्या पक्ष को ठग लिया। कन्या पक्ष द्वारा भेलूपुर थाने में 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
शहर के बीएलडब्लू में रहने वाले मदन कुमार को अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का चाहिए था। बीते 24 जुलाई को एक अखबार में उन्होंने शादी का विज्ञापन देखा और लड़के का प्रोफाइल पंसद आया तो उसमें दिए गए नंबर पर फोन कर बातचीत की। फोन पर शाहजहांपुर के अशोक गंगवार नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो डॉक्टर और एक रेलवे में क्लर्क है। बातचीत के बाद मदन ने अपनी बेटी की कुंडली और बायोडाटा अशोक के मोबाइल पर भेजा। दोनों के बीच बात आगे बढ़ी तो अशोक गंगवार ने वाराणसी के मदन को मेरठ आकर लड़के से बातचीत करने की बात कही।
कन्या पक्ष घर देखने की तैयारी कर रहा था उसी बीच पंकज गंगवार के पिता अशोक गंगवार ने कहा कि वे 26 जुलाई को परिवार के संग राजस्थान में दर्शन पूजन करने जा रहे हैं, राजस्थान से आने के बाद शादी और अन्य बातचीत होगी। उसी दिन भुक्तभोगी पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपके रिश्तेदार का राजस्थान के वरदोई में एक्सीडेंट हो गया है। फोन करने वाले ने खुद को थाने का इंचार्ज और अपना नाम महेंद्र सिंह यादव बताया।
फोन पर बताया कि अशोक गंगवार की गाड़ी से एक्सीडेंट के बाद एक शख्स के मौत की बात कही। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इन की जमकर पिटाई की हुई है। फोन करने वाले ने अशोक गंगवार से बात कराया तो वह रोते हुए मदद की गुहार लगाए। उन्होंने कहा कि यहां पर हम से साढ़े तीन लाख रुपए मांगे जा रहे हैं, तीन लाख 10 हजार मेरे पास हैं बस 40 हजार कम पड़ रहे हैं। अशोक गंगवार ने यह भी कहा कि रुपए भेज दीजिए मैं वापस आने पर वापस कर दूंगा।
अशोक गंगवार रोता देख लड़की के पिता मदन ने 40 हजार रुपए उसके खाते में डाल दिए। उसके बाद अशोक ने इलाज के लिए 25 हजार रुपई की डिमांड इलाज के लिए रखी तो मदन ने पैसे देने से ही मना कर दिया और तब से सभी नंबर बंद आ रहे। इस बात की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी और मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।