नानपारा। कोतवाली नानपारा के केशवापुर में सोमवार में दो पक्षो में दो पक्षों जमकर ईंट-पत्थर चले। घटना से गांव में अफरातफरी मची गयी, पुलिस ने मंगलवार को 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर अफवाह फैली थी कि कांवड़ियों के साथ पथराव हुआ है, लेकिन बाद में मामला एक ही समुदाय में विवाद का निकला।
सोमवार दोपहर को शफीक मिर्जा अपने साथी संतोष के साथ नानपारा वाहन में डीजल भराने जा रहे थे। चंद्रभान की बाग के पास मौजूद यासीन, कासिम, हासिम आदि ने उसे रोक लिया। विरोध करने पर शफीक की लात-घूसों जमकर पिटाई की। मौके से भागकर गांव पहुंचे युवक ने घटना की जानकारी परिवारजन व अन्य लोगों को दी। इसके बाद आक्रोश फैल गया। दूसरी तरफ पिटाई के आरोपित यासीन भी अपने साथियों के साथ गांव पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों के सख्ती के बाद पथराव करने वाले भाग गए। देर शाम दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 26 के लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी यासीन, चांद बाबू , छोटकऊ, शफीक, प्रधान उर्फ इकरार, रफीक, आजाद, जाहिद, अनीस को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।