बहराइच। शिवपुर ब्लॉक के ग्राम रामपुर धोबिया हार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगने से एक दर्जन बच्चे बीमार हो गये जबकि एक बच्ची की मौत हो गई। आरोप है कि ऐनम के गलत टीका लगाने से बच्ची की मौत हुई है। ब्रहस्पतिवार को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूरे दिन माहौल गरमाया रहा। इस पूरे प्रकरण में डीएम ने सख्त रुख अपनाया जिसके बाद सीएमओ ने अपने अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने को कहा।
मिशन इन्द्रधनुष योजना के तहत बुधवार को ब्लॉक शिवपुर के ग्राम रामपुर धोबिया हार में टीकाकरण करने का दिन था, यहाँ गाँव के सभी नवजात बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए लाया गया था। यहाँ नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर धोबियाहार में ऐनम कोमल गुप्ता ने 12 बच्चों का टीका लगाया। बृहस्पतिवार को अचानक गांव में रूकसार (ढाई माह) पुत्री मो अहमद की मौत हो गयी जबकि कुछ बच्चे बुखार से पीड़ित हो गये। इसकी भनक लगते ही केंद्र पर हंगामा मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान माधवराम वर्मा ने एम्बुलेंस बुलाकर बीमार बच्चों को नानपारा सीएचसी रेफर करा दिया। देर शाम डीएम माला श्रीवास्तव ने घटना को संज्ञान में लिया जिसके बाद सीएमओ मौके पर पहुंचे। हांलाकि पूछताछ के दौरान किसी भी डॉक्टर ने बच्ची के मौत की वजह टीकाकरण नही बताई। पूरे मामले का खुलासा पुख्ता जाँच और बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा। ऐनम कोमल गुप्ता का तबादला कर दिया गया है।