बहराइच। नानपारा कोतवाली चोरी की आठ बाइकें बरामद की हैं। वाहन चोर गैंग सरगना सहित चार गुर्गों को दबोच लिया है। उनके पास से चार तमंचे भी बरामद किए गए हैं।
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के जयलालपुरवा निवासी मनीष सैनी पुत्र राम फेरन सैनी ने 10 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर बाइक चोरी का केस दर्ज कराया था। इस मामले को एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने गंभीरता से लेकर एएसपी ग्रामीण व सीओ नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह, दरोगा राकेश सिंह, रवि यादव, मनोज कुमार सिंह, घात्री शंकर सहाय सिंह, मुख्य सिपाही हेमंत चौधरी, धर्मपाल, नागेन्द्र सिंह, शिशिर पटेल, अमरनाथ, शिवम साहू को बाइक चोरों की तलाश में लगाते हुए शीघ्र परिणाम की हिदायत दी।
बुधवार को रुपईडीहा हाईवे पर हाड़ा पुल के पास तीन बाइक पर सवार चार लोगों को रोका गया। बाइक के कागजात मांगे जाने पर कोई कागजात नहीं मिले। चारों की तलाशी लिए जाने पर 12 बोर के चार तमंचा बरामद हुए।
चारों युवकों की पहचान रुपईडीहा थाने के सोरहिया निवासी आरिफ, दुविधापुर निवासी राम सागर उर्फ सागर उर्फ बादशाह, गेंदपुर के करीम गांव निवासी संतोष कुमार, नानपारा कोतवाली के बेलवा भोपतपुर निवासी मनीष सोनकर के रूप में हुई।
पूछताछ में चारों ने कबूला कि तीनो बाइके चोरी की है। चारों आरोपियों की निशानदेही पर छिपाकर रखी गई पांच और बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों पर चोरी, बरामदगी व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए।