नानपारा। पवित्र सावन माह एवं बकरीद को लेकर शुक्रवार को मोतीपुर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने सभी लोगों से मिलजुलकर पर्व मनाने का संदेश दिया। साथ ही अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
बैठक में एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा कि सावन माह और बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति समस्या उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बकरीद के कुछ ही दिनों बाद मोहर्रम शुरू हो रहे हैं। दोनों त्योहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं। त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
एएसपी ने मुस्लिम समाज के लोगों से खुले में कुर्बानी न करने का आह्वान किया। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर ने कहा कि बकरीद पर किसी भी प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नही फैलाने चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। कहा कि त्योहार में हुड़दंग और अफवाह फैलाने पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके साथ ही कोई ऐसा मैसेज जो भावनाओं को आहत करता हो उसे फॉरवर्ड न करें। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस टीम एक्टिव रहेगी।